11 लाख 50 हजार रूपये के जाली नोट बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस ने 11 लाख 50 हजार रूपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं और इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने सोमवार को बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर बलमी चौक के पास से गुप्त सूचना के आधार पर 11 लाख 50 हजार रूपये के जाली नोट बरामद किए गए और इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद किए गए जाली नोट में 500 और 200 के जाली नोट शामिल हैं।
जयंत कांत ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में से तीन सारण जिले और एक मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इन तस्करों के पास से असम की पंजीकरण संख्या वाली एक कार भी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि इन तस्करों के तार पड़ोसी देश नेपाल और बंग्लादेश से जुड़े हैं।
Leave A Comment