सीबीएसई -एनसीआरटी की 1-12 कक्षा तक की किताबें ऑनलाइन अपलोड, ऐसे करें फ्री डाउनलोड
नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक कर दी गई है। विद्यार्थियों की सहूलियत को देखते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद- एनसीईआरटी ने कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक की सभी किताबें ऑनलाइन अपलोड कर दी हैं।
हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों के बच्चों के लिए दोनों भाषाओं में किताबें उपलब्ध हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अलावा जिन बोड्र्स में एनसीईआरटी की किताबें चलती हैं, उनके स्टूडेंट्स भी इसका लाभ उठा सकते हैं।
ये किताबें बिल्कुल नि:शुल्क हैं। एनसीईआरटी ने गूगल ड्राइव पर किताबें अपलोड की हैं। ये किताबें पीडीएफ फॉर्मेट में भी हैं और फ्लिपबुक्स फॉर्मेट में भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं। कक्षा 11 और 12 के लिए आट्र्स, कॉमर्स और साइंस, तीनों स्ट्रीम्स के लिए सभी विषयों की किताबें उपलब्ध हैं।
कैसे करें डाउनलोड
सबसे पहले गूगल पर जाएं और फिर लिखें NCERT books, NCERT Exemplar and CBSE Books for Classes 1 to 12 या फिर CBSE Books for Class 1 to 12 All Subject - Download free ...... पर क्लीक करने पर फोल्डर खुल जाएगा। विद्यार्थियों को जिस कक्षा की किताबें चाहिए, उसके फोल्डर पर डबल क्लिक करें। विषयों की लिस्ट खुल जाएगी। जिस विषय की किताब चाहिए, उसके फोल्डर पर डबल क्लिक करें। नई फाइल खुलेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
--
Leave A Comment