एफडीआई के नियमों में बदलाव के लिए राहुल गांधी ने मोदी सरकार का आभार माना
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फॉरेन डायरेक्ट निवेश (एफडीआई) के नियमों में बदलाव के लिए केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया किया है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- मैंने कुछ दिनों पहले एफडीआई नियमों में बदलाव की बात की सिफारिश की थी। मुझे खुशी है कि केंद्र सरकार ने मेरी बात पर अमल किया ।

राहुल गांधी ने इससे पहले वाले अपने पिछले ट्वीट में कहा था कि देश में आर्थिक सुस्ती से भारतीय कॉरपारेट कंपनियां काफी कमजोर हुई हैं और टेकओवर के लिए दूसरे देशों के निशाने पर हैं। सरकार को इसकी इजाजत नहीं देनी चाहिए कि कोई विदेशी कंपनी इस संकट के दौर में किसी भारतीय कंपनी पर अधिकार हासिल कर ले। 12 अप्रैल को केंद्र सरकार को आगाह करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर राहुल ने लिखा था, देश मंदी की चपेट में है। इस वजह से कई भारतीय कंपनियां कमजोर हुई हैं। ऐसे में डर है कि विदेशी कंपनी इसका फायदा उठाते हुए भारतीय कंपनी को टेकओवर ना कर ले। भारत सरकार को इस दिशा में प्रयास करते हुए विदेशी ताकतों को भारतीय कंपनियों के अधिग्रहण से रोकना चाहिए।
ज्ञातव्य है कि सरकार ने एफडीआई नियमों में बदलाव कर दिया है। नए नियम के मुताबिक अब भारत की सीमा से जुड़े किसी भी देश के नागरिक या कंपनी को निवेश से पहले सरकार की मंजूरी लेनी होगी। अब तक सिर्फ पाकिस्तान और बांग्लादेश के नागरिकों/कंपनियों को ही मंजूरी की जरूरत होती थी। वहीं चीन जैसे पड़ोसी देशों के लिए इसकी जरूरत नहीं थी।
Leave A Comment