स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से टीबी का निर्धारित इलाज जारी रखने को कहा
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कोरोना महामारी के बावजूद, टीबी की पहचान और उसके इलाज का काम अनवरत जारी रहे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रीय तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। मंत्रालय ने कहा है कि अगर टीबी का रोगी स्वास्थ्य केन्द्र तक आ पाने में असमर्थ हो, तो उसे घर पर ही दवाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जानी चाहिए। मंत्रालय ने यह सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है कि स्वास्थ्य केन्?द्रों में हर टीबी रोगी को दवा अनिवार्य रूप से मिले- चाहे उसके पास पहचान-पत्र हो या न हो।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, टीबी रोगियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए एहतियाती उपायों की जानकारी दी जा रही है और उनसे कहा जा रहा है कि वे टीबी का निर्धारित इलाज जारी रखें।
Leave A Comment