योगी सरकार का फैसला, 30 जून तक सार्वजनिक सभा और लोगों की भीड़ एकत्र होने पर रोक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया है। न्यूज एंजेसी एएनआई के अनुसार योगी सरकार ने प्रदेश में 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक सभा और लोगों की भीड़ एकत्र होने पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बताया गया कि इस संबंध में सभी जिला अधिकारी को निर्देश दे दिया गया है। आगे की कार्यवाही स्थिति देखकर की जायेगी।
उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1621 हो गयी है। वहीं कोरोनो से सबसे अधिक प्रभावित आगरा, कानपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद, मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद ये सात जिले हैं। बीते चार दिनों में भी इन्हीं जिलों में सबसे अधिक मरीज सामने आए हैं। इन जिलों में कुल 988 मामले सामने आये है। प्रदेश के 57 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है।
---
Leave A Comment