महंगाई भत्ते रोकने के केंद्र के फैसले पर क्या कहा पूर्व प्रधानमंत्री ने...
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने सरकारी कर्मचारियों और सैनिकों के महंगाई भत्ते में वृद्धि नहीं करने के केंद्र सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि इस वक्त केंद्रीय कर्मियों एवं सैनिकों के लिए मुश्किल पैदा करना उचित नहीं है।
कांग्रेस की ओर से जारी पार्टी के सलाहकार समूह की बैठक के वीडियो के मुताबिक डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि कांग्रेस को इस वक्त इन सरकारी कर्मचारियों और सैनिकों के साथ खड़े रहना है। डॉ. सिंह हाल ही में गठित कांग्रेस सलाहकार समूह के अध्यक्ष हैं।
डॉ. मनमोहन सिंह ने ट्वीट कर यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जनता को यह भी बताएं कि पीएम केयर्स फंड्स में कितनी राशि एकत्र हुई है और यह राशि जरूरतमंदों और गरीबों को बांटने के लिए उनकी क्या योजना है।
---
Leave A Comment