बांके बिहारी के चरणों के दर्शन हुए ऑनलाइन
वृंदावन। अक्षय तृतीया पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भगवान श्रीकृष्णा के चरणों के दर्शन के लिए इस बार भक्तों का तांता नहीं लगा । भक्तों को बांके बिहारी के चरणों के दर्शन ऑनलाइन कराए गए।
साल में एक बार चरणों के दर्शन करने को लालायित भक्त लॉकडाउन के चलते बांकेबिहारी की मनोहारी छवि को प्रत्यक्ष देखने से लोग वंचित जरूर रहे, लेकिन ठाकुर श्रीराधा सनेह बिहारीजी मंदिर समेत वृंदावन के अधिकतर मंदिरों के भक्तों ने ऑनलाइन दर्शन करके अपने को धन्य समझा। अक्षय तृतीया पर साल में एक बार ठाकुर बांकेबिहारीजी के चरणों के दर्शन होते हैं। सुबह मंदिर के सेवायत जुगल किशोरी गोस्वामी ने ठाकुरजी का चंदन लेप करने के बाद चरणों में पाजेब और मुकटा धारण कराया। इसके बाद सतुआ के लड्डू का भोग, खरबूज और तरबूज भी ठाकुरजी को अर्पित किए गए।
शाम को सेवायत सुनील गोस्वामी (बड़े लाला) ने ठाकुरजी के सर्वांगीण दर्शन की सेवा-पूजा की। उधर, ठाकुर श्रीराधा सनेह बिहारी मंदिर में चरण दर्शन ऑनलाइन हुए। नगर के इस्कॉन, प्रेम मंदिर आदि मंदिरों के दर्शन भी भक्तों को ऑनलाइन हुए।
---
Leave A Comment