केन्द्रीय वित्त मंत्री आज फिर शाम चार प्रेस वार्ता करेंगी
नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज फिर शाम चार प्रेस वार्ता करेंगी। खबरों के अनुसार वे 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के दूसरे चरण के बारे में जानकारी देंगी। बुधवार को उसकी पहली किस्त का ब्योरा वित्त मंत्री ने दिया था।
आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था। बुधवार को उसकी पहली किस्त का ब्योरा केन्द्रीय वित्त मंत्री ने देते हुए छोटे उद्योगों में काम करने वालों के लिए कई घोषणााएं की थी।
पहले चरण में नौकरी पेशा से लेकर छोटे उद्योगों तक राहत देने की कोशिश की गई। आज सबकी नजरें 130 करोड़ भारतीयों के भविष्य को संवारने वाले पैकेज के दूसरे चरण की जानकारी पर टिकी हैं। चर्चा है कि एमएसमई सेक्टर के बाद वित्त मंत्री आज कृषि सेक्टर और उससे जुड़ी गतिविधियों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती हैं।
Leave A Comment