भाजपा समर्थक की गोली मारकर हत्या
ढेंकनाल (ओडिशा)। जिले में भारतीय जनता पार्टी के 56 वर्षीय समर्थक की उसके घर के बाहर रविवार को कथित रूप से गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि घटना से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं से वहां से फरार होने का प्रयास कर रहे आरोपी की पत्नी और नाबालिग बेटे को पीटा, जिसमें दोनों घायल हो गए। घटना कंधपाल गांव की है जहां कथित रूप से सत्तारूढ़ बीजद का सदस्य बताये जा रहे आरोपी नृपति नायक ने भाजपा समर्थक दलाई नायक पर गोली चला दी। ढेंकनाल के एसडीपीओ बिकास बेहुरा ने कहा, ‘‘आरोपी नृपति नायक एक ठेकेदार है और वह ट्रैक्टर की मदद से पास के तालाब से मिट्टी निकालना चाहता था। मृतक और उसके परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि ट्रैक्टर के वजन से गांव की पगदंडियां खराब हो रही हैं। इससे आरोपी नाराज को गया और गोली चला दी।'' भाजपा समर्थक जब तालाब पर जमा होने लगे तो आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि गुस्से में भाजपा समर्थकों ने आरोपी की पत्नी और तीन साल के बेटे को पीट दिया। हालांकि गांव के लोगों ने उन्हें बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment