कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत
जयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बंबोरा गांव के पास तेज गति से चलाई जा रही एक कार अनियंत्रित हो गई और उसने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार बाबूलाल, उसकी पत्नी डाई देवी, मां प्रेमी बाई और बेटे छोटू (पांच) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दा घर में रखवाया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, “उदयपुर के कुराबड़ क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment