बच्चा चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, अपहृत सात बच्चे बरामद
अलीगढ . जिले में शुक्रवार को बच्चा चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं। इनके पास से अपहृत सात बच्चे भी बरामद किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि गांधी पार्क थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल से बृहस्पतिवार को 17 दिन की बच्ची चोरी हो गई थी। उन्होंने बताया कि निजी अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स ने बच्ची के माता-पिता से संपर्क किया और उनसे कहा कि अगर वे अपनी 17 दिन की बेटी का टीकाकरण और कुछ अन्य चिकित्सा परीक्षण कराते हैं तो बच्ची को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बच्ची के माता-पिता नर्स की बातों में आ गए और उसे नर्स को सौंप दिया। अधिकारी ने कहा कि माता-पिता को जब पता चला कि बच्ची गायब हो गई है तो वे तुरंत थाने पहुंचे।
नैथानी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया जिसमें अस्पताल से सटे इलाकों की सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। उन्होंने कहा कि इन सुरागों पर काम करते हुए पुलिस ने उस कथित नर्स को ढूंढ़ निकाला और बृहस्पतिवार देर रात उससे पूछताछ के बाद पूरे जिले में एक बड़ी कार्रवाई की गई। अधिकारी ने जानकारी दी कि शुक्रवार की सुबह तक 17 दिन की बच्ची सहित सात बच्चे बरामद कर लिए गए, जिनका पिछले कुछ हफ्तों के दौरान इसी तरीके से अपहरण किया गया था।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment