प्रश्न पत्र लीक मामले में एक और प्रबंधक गिरफ़्तार
बलिया (उप्र। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में पुलिस ने एक और विद्यालय के प्रबन्धक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। जिले के नगरा थाने के प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि पुलिस ने अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक मामले में आरोपी पंडित हरिहर बाबा इंटर कॉलेज के प्रबंधक अवधराज पांडेय को शनिवार को सिसवार राघोपुर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया है । उल्लेखनीय है कि प्रश्न पत्र लीक मामले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी सहित करीब 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रश्न पत्र लीक होने के बाद उस वक्त परीक्षा रद्द कर दी गयी थी और बाद में परीक्षा कराई गयी थी।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment