दक्षिण एशिया के देशों को डिजिटल प्लेटफॉर्मों की सुरक्षा के लिए साथ आना होगा: क्वात्रा
नयी दिल्ली | अगले विदेश सचिव नियुक्त किये गये विनय मोहन क्वात्रा ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण एशिया के देशों को यह सुनिश्चित करने के लिए साथ में आना होगा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म और नेटवर्कों पर डेटा का प्रवाह सुरक्षित और विश्वसनीय रहे। रायसीना डायलॉग में ‘पहाड़ों से समुद्र तक: उप महाद्वीप में वाणिज्य, संपर्क और रचनात्मकता का उपयोग' विषय पर पैनल चर्चा में क्वात्रा ने कहा कि प्लेटफॉर्म आधारित डिजिटल सहयोग बहुत उत्साहजनक क्षेत्र है। क्वात्रा ने कहा, ‘‘इससे आपका पूरे दक्षिण एशिया में एक प्लेटफॉर्म हो सकता है जिस पर क्षेत्र का एक देश अपने उत्पाद, सेवाओं की मार्केटिंग कर सकता है और दक्षिण एशिया के अन्य देशों के साथ अपने अनुभव को साझा कर सकता है।'' उन्होंने कहा कि नये उत्पादों का उपयोग डिजिटल सहयोग के क्षेत्र में एक और उत्साहजनक क्षेत्र है।
क्वात्रा ने कहा, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) जैसे प्लेटफॉर्म नेपाल की संस्थाओं के साथ साझेदारी में ऐप आधारित भुगतान संरचनाओं को अनुमति दे रहे हैं जो भारत और नेपाल के बीच परिचालन कर सकें।'' उन्होंने कहा कि डिजिटल कनेक्टिविटी व्यापार के लिहाज से प्रणाली को सक्षम बनाती है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment