नागर विमान मंत्रालय ने घरेलू उडानों को फिर से शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए
नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्रालय ने घरेलू उड़ाने फिर शुरू करने के लिए विमानन कंपनियों, हवाई अड्डों, यात्रियों और अन्य हितधारकों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।
जिसके अनुसार केवल पुष्ट वैब चैक-इन यात्रियों को हवाई अड्डे में प्रवेश की अनुमति होगी। यात्रियों को केवल एक चेक-इन बैग की इजाजत होगी। विमान में भोजन नहीं परोसा जाएगा। विमानन कंपनियों को कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित किराए की सीमा का पालन करना होगा।
मंत्रालय ने कहा है कि यात्रियों को उड़ान के निर्धारित समय के कम से कम दो घंटे पहले हवाई अड्डे पहुंचना होगा। विमान के उड़ान भरने से एक घंटा पहले यात्री विमान में चढऩा शुरू करेंगे और उड़ान भरने से बीस मिनट पहले विमान के दरवाजे बंद कर दिए जाएंगे। यात्रियों को मॉस्क जैसे सुरक्षात्मक उपाय करने होंगे।
Leave A Comment