बदरीनाथ में दो श्रद्धालुओं की मृत्यु
बदरीनाथ । बदरीनाथ में बुधवार को दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गयी । कपाट खुलने के बाद से यात्रा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । चमोली के मुख्य चिकित्साधिकारी डा एसपी कुड़ियाल ने 'भाषा' को बताया कि बुधवार को मरने वालों में राजस्थान के सीकर से आयी एक महिला तीर्थयात्री और एक अज्ञात साधु शामिल है । उन्होंने बताया कि बदरीनाथ यात्रा में अब तक कुल पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है जिनमें से चार की बदरीनाथ धाम में और एक अन्य यात्री की जोशीमठ में जान गई है। उन्होंने बताया कि इन सभी की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गयी । कुडियाल ने बताया कि अधिकतर मामलों में मौत का कारण दिल का दौरा पडना है । बदरीनाथ मंदिर के कपाट आठ मई को खुले थे ।









.jpg)
Leave A Comment