कटरा से जम्मू जा रही बस में लगी आग, 4 यात्रियों की मौत, 24 घायल
-मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा
नई दिल्ली। कटरा से लगभग 1.5 किमी दूर खरमल के पास कटरा से जम्मू जा रही एक स्थानीय बस में आग लगने से 4 लोगों की मृत्यु हो गई और 24 अन्य लोग घायल हो गए हैं। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, बस के इंजन क्षेत्र से आग लग गई जिसने जल्द ही पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। .
कटरा के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि जब यह बस कटरा से जम्मू की ओर जा रही थी तब इसमें आग लगी थी। आग लगने का ठोस कारण अभी पता नहीं लग पाया है। हादसे में 4 लोगों की मृत्यु और 24 लोग जख्मी हुए हैं। घायलों से पूछताछ जारी है।
अनुग्रह राशि की घोषणा
कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि कटरा बस हादसे में मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी और गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपए दिए जाएंगे:।









.jpg)
Leave A Comment