पत्नी ने शराब पीने के आदि पति की हत्या की!!
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा के खेरागढ़ के थाना बसई जगनेर के गांव गुगावंद में शुक्रवार की रात शराबी पति से परेशान पत्नी ने धारदार हथियार से हमला कर पति को कथित तौर पर घायल कर दिया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान देवेंद्र (35) के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि कल रात वह शराब पी कर घर आया ।उन्होंने बताया कि इस पर पत्नी गिरजा देवी ने उसे खरी-खोटी सुनायी । उन्होंने बताया कि इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया, पत्नी ने पति पर धारदार हथियार से वार कर दिया । पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आरोपी पत्नी की तलाश जारी है । उन्होंने बताया कि पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है ।









.jpg)
Leave A Comment