पूर्व विधायक लापता, परिवार ने अपहरण की आशंका जताई
भुवनेश्वर। ओडिशा में कांग्रेस के पूर्व विधायक सरोज पाधी यहां स्थित अपने आवास से 12 मई से लापता हैं और अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पूर्व विधायक के बेटे संगीत पाधी ने यहां कैपिटल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है और सरोज पाधी के अपहरण की आशंका जताई है। पाधी गंजम जिले की अस्का सीट से विधायक रह चुके हैं। प्राथमिकी के मुताबिक, सरोज पाधी 12 मई को एक फोन आने के बाद सुबह करीब सात बजे घर से निकले थे और उसके बाद वापस नहीं आए। भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त प्रतीक सिंह ने कहा कि पाधी का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।









.jpg)
Leave A Comment