ट्रक-कार के बीच टक्कर में 4 लोगों की मौत
करनाल। हरियाणा के जिला करनाल के असंध से बल्ला रोड पर ट्रक-कार के बीच टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। एयरबैग तक फट गया। मरने वालों में तीन रिश्तेदार और एक उनका दोस्त शामिल है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सब इंस्पेक्टर जांच अधिकारी ने बताया कि ट्रक पानीपत से आ रहा था और कार पानीपत जा रही थी। अचानक दिल्ली हेरिटेज स्कूल के पास दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। दो घायलों को पहले असंध नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, वहां से उन्हें कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया, जहां पर दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया।
सब इंस्पेक्टर जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस के पास हादसे की सूचना आई थी। दिल्ली हेरिटेज स्कूल के पास ट्रक-कार की टक्कर हुई। दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। एक की रास्ते में मौत हुई। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा, लेकिन बचाया नहीं जा सका।









.jpg)
Leave A Comment