गया में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, कई घायल
गया। बिहार के गया में गुरुवार की देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक पंचानपुर गया मुख्य मार्ग में धर्मशाला के समीप गिट्टी लदे ट्रक ने खनन विभाग की गाड़ी को टक्कर मार दी। घटना में एक सैप के जवान सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी पर सैप जवान, होमगार्ड व चालक के साथ पंचानपुर गया मुख्य मार्ग पर अवैध गिट्टी, मोरम लदे वाहन की जांच कर रहे थे।
कोसमा पहाड़ी से गिट्टी लेकर आ रही वाहन को खनन विभाग ने रुकवाने की कोशिश की, लेकिन वाहन चालक ने खनन विभाग के अधिकारियों के वाहन को रौंदते हुए आगे जा कर पलटी मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक चालक ने लगभग 60 मीटर तक वाहन को कुचलते हुए आगे निकली। वाहन पर सवार दो होमगार्ड के जवान, एक सैप की जवान की मौके पर ही मौत हो गये। वहीं वाहन चालक की मौत गया ले जाने के क्रम में हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि खनन विभाग के वाहन के परखच्चे उड़ गये। मृतकों की पहचान ड्राईवर चंदन कुमार, होमगार्ड भोला यादव, होमगार्ड दशरथ यादव के रूप में हुई है। मृत सैप जवान की पहचान अभी नहीं हो पायी है।
----
Leave A Comment