प्रधानमंत्री आज शाम वैश्विक पहल ''पर्यावरण के लिए जीवनशैली अभियान'' का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वैश्विक पहल ''पर्यावरण के लिए जीवनशैली अभियान'' का शुभारंभ करेंगे। यह कर्यक्रम शाम छह बजे वर्चुअल माध्यम से होगा। इस अवसर पर शिक्षाविदों, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों से लोगों, समुदायों और संगठनों को पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने के बारे में सुझावों और विचारों से संबंधित शोध-पत्र आमंत्रित किए जाएंगे। कार्यक्रम में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स, जलवायु अर्थशास्त्री लॉर्ड निकोलस स्टर्न और अन्य प्रसिद्ध हस्तियां भी भाग लेंगी। पिछले साल ग्लासगो में 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन- सीओपी -26 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइफ का विचार पेश किया था।









.jpg)
Leave A Comment