प्रेमी- प्रेमिका ने जहर खाया...! दोनों की मौत
बरेली (उत्तर प्रदेश)| जिले के भुता थाना क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका ने कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। भुता थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया की घर की इकलौती लड़की किरण (20) और अर्जुन (21) के बीच दो साल से प्रेम संबंध था। उन्होंने बताया कि प्रेमी- प्रेमिका की जाति अलग होने के कारण उनके मुलाकात तक पर पाबंदी लगा दी गई थी, जिससे दुखी होकर शुक्रवार की रात दोनों ने कथित रूप से जहर खा लिया। उन्होंने बताया कि दोनों की मौत हो गई। कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
किरण के पिता धर्मपाल और अर्जुन के पिता छोटेलाल ने बताया कि दोनों के जहर खाने की सूचना मिलने पर वे अपने-अपने बच्चे को लेकर तुरंत बरेली के अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने किरण को मृत घोषित कर दिया ,वहीं अर्जुन की इलाज के दौरान मौत हो गई।









.jpg)
Leave A Comment