स्वदेशी जागरण मंच ने सरकार से डब्ल्यूटीओ में देश के हितों का संरक्षण करने की अपील की
नागपुर(महाराष्ट्र)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के आगामी मंत्रीस्तरीय सम्मेलन में किसानों और मछुआरों के हितों सहित देश के आर्थिक हितों के संरक्षण की जरूरत पर शनिवार को प्रस्ताव पारित किये। स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक डॉ अश्विनी महाजन ने कहा कि मंच का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन यहां शनिवार को शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में पारित किया गये प्रस्तावों में एक प्रस्ताव जिनेवा में 12-15 जून को होने वाले डब्ल्यूटीओ के 12वें मंत्रीस्तरीय सम्मेलन में राष्ट्रीय हितों के संरक्षण की जरूरत के बारे में है। उन्होंने कहा कि मंच विदेशी पूंजी के बढ़ते वर्चस्व और घरेलू बचत घटने से चिंतित है।









.jpg)
Leave A Comment