प्रेमिका के रिश्तेदार और दोस्तों ने की प्रेमी की हत्या...!
मुंबई। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में 24 वर्षीय व्यक्ति की कथित रूप से उसकी प्रेमिका के रिश्तेदार और उसके दो दोस्तों ने हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। घटना शुक्रवार शाम मुंबई से लगभग 900 किलोमीटर दूर टुमसार में हुई। टुमसार थाने के एक अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान सचिन गजानन मासके के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा, '' आरोपियों की पहचान कुलदीप लोखंडे (27), केतन मदारकर (28) और रंजीत गामने (32) के रूप में हुई है। '' अधिकारी ने कहा, ''मासके का लोखंडे की 21 वर्षीय चचेरी बहन के साथ प्रेम संबंध था। दोनों 27 मई को भाग गए थे। लड़की के परिवार द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने उनका पता लगा लिया। महिला की इच्छा के अनुसार, उसे वापस परिवार के पास ले जाया गया।'' अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को आरोपी मदारकर और आरोपी गामने ने मासके को अपने साथ बाहर खाना खाने के लिए चलने को कहा। दोनों आरोपी उसे देवली रोड ले गए, जहां एक अन्य आरोपी लोखंडे एक होटल के पास इंतजार कर रहा था। वहां पहुंचने पर तीनों आरोपियों ने कथित रूप से मासके पर तलवारों से हमला कर दिया। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मासके को मृत पाया।









.jpg)
Leave A Comment