अस्पतालों के प्लास्टिक कचरे के बीच मिला नवजात का शव
कोट्टायम | केरल के कोट्टायम के अस्पतालों से एर्णाकुलम में कचरा उपचार संयंत्र भेजे गए प्लास्टिक कचरे में सोमवार को एक नवजात शिशु का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को संदेह है कि शव कोट्टायम चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल से एकत्र किए गए कचरे में मिला था। शव केरल एनवायरो इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (केईआईएल) के कर्मचारियों को मिला। यह एक सरकारी एजेंसी है जो एर्णाकुलम में कचरा इकट्ठा करती है । इसके बाद केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने अस्पताल के चिकित्सा शिक्षा निदेशक को मामले की जांच करने और चार सप्ताह के भीतर एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। अस्पताल के अधिकारियों ने दावा किया कि उनके आधिकारिक रिकॉर्ड में ऐसे बच्चे का कोई विवरण नहीं था। साथ ही कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय से ऐसा कोई शव दाह संस्कार के लिए नहीं भेजा गया था।









.jpg)
Leave A Comment