प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के दौरे पर जाएंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के दौरे पर जाएंगे। वह 'गुजरात गौरव अभियान' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के दौरान श्री मोदी नवसारी जिले के जनजातीय क्षेत्र खुदवेल में लगभग तीन हजार पचास करोड़ रुपये की विकास पहल का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह तापी, नवसारी और सूरत जिलों के निवासियों के लिए 961 करोड़ रुपये की 13 जलापूर्ति परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 542 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नवसारी जिले के एक मेडिकल कॉलेज का भी भूमि पूजन करेंगे, जिससे क्षेत्र के लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। श्री मोदी सूरत, नवसारी, वलसाड और तापी जिलों के निवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 549 करोड़ रुपये की आठ जलापूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री नवसारी में ए.एम. नाइक हेल्थ केयर कॉम्प्लेक्स और निराली मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। वह अहमदाबाद के बोपल में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र के मुख्यालय का भी उद्घाटन करेंगे।









.jpg)
Leave A Comment