अगले 48 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के मालदीव- कुमारी अंतरीप क्षेत्र के कुछ और हिस्सों में आगे बढऩे की आशंका
नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मालदीव-कुमारी अंतरीप क्षेत्र, बंगाल की दक्षिण खाड़ी के कुछ हिस्सों तथा अंडमान सागर और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के शेष हिस्सों में आगे बढ़ गया है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने कहा है कि अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के मालदीव- कुमारी अंतरीप क्षेत्र के कुछ और हिस्सों में आगे बढऩे की अनुकूल परिस्थतियां बनती जा रही हैं। मंत्रालय ने कहा कि 31 मई से 4 जून, 2020 के दौरान दक्षिण-पूर्व और आसपास के पूर्वी अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे पहली जून से केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत की परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है।
मंत्रालय ने कहा है कि पश्चिमोत्तर अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में एक कम दबाव के क्षेत्र के रूप में परिवर्तित हो सकता है। इसके अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम की ओर दक्षिण ओमान और पूर्वी यमन तट की ओर बढऩे की संभावना है। मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे 29 मई से पहली जून के दौरान पश्चिम-पूर्वी अरब सागर में और 31 मई से 4 जून के दौरान दक्षिण-पूर्व और पूर्वी अरब सागर में न जाएं। इस बीच मंत्रालय ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र तथा आसपास के मैदानों में आज से शनिवार तक एक कुछ स्थानों पर बारिश होने और आंधी आने की संभावना है।
--
Leave A Comment