वन तुलसी बीज सहित 23 लघु वन उत्पाद भी न्यूनतम समर्थन मूल्य सूची में शामिल
नई दिल्ली। जनजातीय कार्य मंत्रालय ने 23 लघु वन उत्पादों को न्यूनतम समर्थन मूल्य सूची में शामिल किया है। इनमें वन तुलसी बीज, वन जीरा, इमली बीज, बांस झाड़ू, सूखा आंवला, कचरी बहेडा, कचरी हर्रा, लाख के बीज, मशरूम सूखा, काला चावल ,जोहर चावल, सुपारी कच्ची, किंग चिली, सरसों, कच्चा काजू, काजू, सौंठ, नटगाल, जैंथोसाइलम ड्रयड, कटहल के बीज और रोसेला सूखा जैसी वस्तुएं शामिल हैं। कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए इन 23 वन उत्पादों को सूची में शामिल करने का फैसला किया गया है और जिससे इस सूची में शामिल इन वस्तुओं की संख्या 73 हो गई है।
जनजातीय कार्य मंत्रालय ने कहा है कि नई वस्तुओं में से 14 का भारत के पूर्वोत्तर भागों में वाणिज्यिक उत्पादन नहीं किया जाता, लेकिन ये जंगलों में अपने आप उगते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने इन वस्तुओं को लघु वन उपज सूची में शामिल करने का फैसला किया।
---
Leave A Comment