ब्रेकिंग न्यूज़

नरम पड़ा नौतपा, छग और मप्र में बारिश के आसार, राजस्थान में आंधी-बारिश

रायपुर/भोपाल/जयपुर। नौतपा के तेवर नरम पड़ गए हैं। जेठ माह और नौतपा होने के बावजूद राजस्थान में दिन तपने के बजाय पारा लगातार ठंडा पड़ता जा रहा है। मध्यप्रदेश में पिछले छह दिन में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ में भी पिछले दो दिनों में हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। राजधानी रायपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 37.2 और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया।
भोपाल के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि राजस्थान से उत्तरी मध्यप्रदेश से होकर छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ बना हुआ है। अरब सागर में एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। साथ ही औसत लगभग 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। इस वजह से प्रदेश में बड़े पैमाने पर नमी आ रही है। इस वजह से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विज्ञानियों ने सोमवार से तेज बौछारें पडऩे की भी संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रवक्ता के मुताबिक नौतपा के छठवें दिन शनिवार को दिन का भोपाल में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से 2 डिग्री अधिक है। नौतपा के पहले दिन अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री दर्ज हुआ था। इसके बाद से तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया था। सोमवार-मंगलवार को भोपाल में तेज बौछारें पडऩे की संभावना है।
राजस्थान में 4 दिन में 14 डिग्री लुढ़का तापमान
तीन दिन पहले 26 मई को 50 डिग्री तक पहुंचकर दुनिया में सबसे गर्म शहर में शुमार हुए चूरू में अधिकतम तापमान अब 36 डिग्री पर आ गया है। यहां शनिवार को पारा 7.5 डिग्री और पिछले तीन दिन में 14 डिग्री तक गिरा है। जयपुर में तो शनिवार को मई माह में दूसरा सबसे ठंडा दिन रहा। पारा 35.2 डिग्री रहा। इससे पहले 6 मई को भी इसी स्तर पर था। पूरे प्रदेश में शनिवार को 3 शहरों को छोड़कर कहीं भी दिन का पारा 40 डिग्री को नहीं लांघ पाया। अधिकांश शहरों में ये 35 डिग्री के आसपास अटका रहा। शनिवार को हनुमानगढ़, भरतपुर, जयपुर, अलवर, कोटा, जोधपुर, नागौर सहित अधिकांश जिलों में आंधी-बारिश का दौर चला। जैसलमेर व अजमेर जिले में ओले गिरे।
--

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english