जंगली हाथी ने व्यक्ति को कुचला
बारीपदा. ओडिशा के मयूरभंज जिले में बुधवार को 19 वर्षीय एक व्यक्ति को हाथी ने कुचल दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि पड़ोसी झारखंड से 23 हाथियों का एक झुंड दुधियानी वन क्षेत्र में घुस गया था। वन अधिकारी के अनुसार, मृतक नीलामणि सांखियालए करंजिया संभाग बाला वन की तरफ गए हुए थे जब हाथी ने उन पर हमला किया। उपमंडल अस्पताल ले जाते समय सांखियाल ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
हाथियों को भगाने के लिए वन अधिकारियों का एक दल तैनात किया गया है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment