चार बच्चों की पानी भरे खड्ड में डूबने से मौत
दरभंगा. बिहार के दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा थाना अंतर्गत रामपुरा मिर्जापुर गांव स्थित पानी भरे एक खड्ड में डूबने से चार स्कूली छात्रों की मौत हो गई है। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने घटना की सूचना मिलने पर हादसा स्थल पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को पानी भरे खड्ड से निकलवाकर बृहस्पतिवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजवाया। अंचलाधिकारी चौधरी बसंत कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवारों को आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के तहत आर्थिक सहायता के रूप में चार-चार लाख रुपये की राशि देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतकों में मिर्जापुर जगनी टोला निवासी दिवंगत सदरे आलम के पुत्र जावेद अंसारी (10), नूर आलम के पुत्र नफीस अंसारी (11), मुख्तार अंसारी के पुत्र मोहम्मद इरशाद (9) और राजू के पुत्र मोनू कुमार (8) में शामिल हैं, जो कि रामपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढते थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चारों बच्चे बुधवार को स्कूल से लौटने के बाद खेलने के लिए घर से निकले थे और नहाने के क्रम में उक्त पानी भरे खड्ड में डूब गए। उन्होंने बताया कि चारों बच्चे जब शाम को घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इसी दौरान उनके कपड़े व चप्पल उक्त खड्ड किनारे मिले, जिससे ग्रामीणों को उनके डूब जाने की आशंका हुई।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment