मामूली विवाद पर सपा नेता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या
इटावा (उत्तर प्रदेश)। इटावा जिले के इकदिल क्षेत्र में मंगलवार को मामूली विवाद पर समाजवादी पार्टी (सपा) के एक स्थानीय नेता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) कपिल देव सिंह ने बताया कि इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल्याणपुर गांव में सपा नेता गिरजेश कुमार राजपूत के घर के बाहर निर्माण कार्य के लिए बालू पड़ी थी, तभी उस पर से गुजर रही एक मोटरसाइकिल फिसल गई। इससे नाराज मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गिरजेश पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सिर में गहरी चोट आने की वजह से गिरजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। गिरजेश को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment