फार्महाउस की दीवार छप्पर पर गिरी, तीन महिलाओं की मौत
अहमदाबाद। अहमदाबाद के बाहरी इलाके में गुरुवार को भारी बारिश के बीच एक फार्महाउस की दीवार एक छप्पर पर गिर गई, जिसमें रह रहीं दो महिला मजदूरों और उनके साथ काम करने वाली 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना आज सुबह ओगनाज इलाके में हुई और ये दोनों महिलायें तथा लड़की वहां एक बंगले के निर्माण कार्य में शामिल समूह का हिस्सा थीं। पुलिस निरीक्षक एन.आर. वाघेला ने कहा, ''दीवार गिरने के बाद कुल पांच महिला मजदूर घायल हो गईं। दमकलकर्मी उन्हें सोला सिटी अस्पताल ले गए। हालांकि उनमें से तीन की मौत हो गई जबकि दो अन्य का उपचार किया जा रहा है।'' वाघेला ने कहा कि मृतकों की पहचान शीतल थांगा (16), वनीता मिथिया (19) और अस्मिता सगोड़ (22) के रूप में हुई है जबकि रिंकू मिथिया (19) और कविता थांगा (35) घायल हो गईं हैं। वाघेला ने कहा, ''ये मजदूर साइंस सिटी के निकट ओगनाज इलाके में स्थित फार्महाउस की दीवार के बराबर में बनाए गए छप्पर में रह रहीं थीं। हमारी प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं बारिश के कारण दीवार गिरी होगी।''

.jpg)
.jpg)






.jpg)
Leave A Comment