मध्यप्रदेश का बुरहानपुर देश का पहला हर घर जल जिला बना
भोपाल।मध्यप्रदेश का बुरहानपुर देश का पहला हर घर जल जिला बन गया है। बुरहानपुर देश का पहला ऐसा जिला है जहां सभी दो सौ 54 गांवों में लोगों को नल से पीने का साफ जल मिल रहा है। 15 अगस्त 2019 में जल जीवन मिशन की शुरूआत के समय जिले में सिर्फ साढ़े 36 प्रतिशत घरों को नल से जल उपलब्ध था। कोविड महामारी सहित विभिन्न बाधाओँ और चुनौतियों के बावजूद पंचायत प्रतिनिधियों, पानी समिति और जिले के अधिकारियों के लगातार प्रयासों से सिर्फ 34 महीनों में जिले के सभी एक लाख एक हजार नौ सौ पांच घरों में नल से जल पहुंच गया है।










Leave A Comment