छात्रावास में छात्र की मौत दम घुटने से हुई, वार्डन के खिलाफ मामला दर्ज
नागपुर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक स्कूल के छात्रावास में मृत पाये गए 13 साल के छात्र की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मौत ‘‘दम घुटने'' से हुई थी। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आदर्श नाम का यह लड़का कोंगे जिले के विद्याभारती स्कूल में पढ़ता था और संस्थान के ही छात्रावास में रहता था। अधिकारी के मुताबिक कोंगे को गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था। उन्होंने बताया कि लड़के के माता-पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि उनके बेटे का कुछ दोस्तों से झगड़ा हुआ था और उसकी हत्या के पीछे उन्हीं लोगों का हाथ है। पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमाले ने कहा, ‘‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने का खुलासा हुआ है। अभिभावकों की शिकायत पर छात्रावास के वार्डन रविंद्र टिखाडे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।










Leave A Comment