दिन-दहाड़े बिजनेसमैन की गाड़ी से लाखों लूटे
जोधपुर। कारोबारी की गाड़ी से बाइक सवार तीन बदमाश 3 लाख रुपए चोरी कर ले गए। बदमाशों ने सिर्फ 10 मिनट में वारदात को वाइन शॉप के बाहर अंजाम दिया। वारदात जोधपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में सोमवार दोपहर हुई। पूरी घटना शॉप के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
पुलिस ने बताया कि वारदात नेशनल हैंडलूम के पास वाइन शॉप मालिक रितिक मेवाड़ा (30) के साथ हुई। रितिक के पास शनिवार व रविवार के कैश कलेक्शन के करीब 3 लाख रुपए थे। सोमवार को कलेक्शन बैंक में जमा कराने रितिक घर से निकला था। दोपहर 2 बजे के करीब रितिक बैंक जाने से पहले वाइन शॉप पहुंचा। यहां बोलेरो कैंपर गलती से अनलॉक रह गई। कैश गाड़ी में ही था। कार शॉप के सामने खड़ी थी। रितिक महज 10 मिनट बाद लौटा और देखा तो गाड़ी में रखा कैश गायब था।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में दोपहर 2:30 बजे के करीब सफेद टी-शर्ट और कैप लगाए एक युवक प्रतापनगर की तरफ से पैदल कार के पास आया। उसने कार के अंदर देखा। इसके बाद उसने मोबाइल निकालकर कॉल किया। कुछ सेकेंड बाद प्रतापनगर की तरफ से एक बाइक पर दो युवक आए। इनमें से किसी ने भी अपना चेहरा नहीं ढंका था। उनके पहुंचते ही युवक ने गाड़ी का गेट खोलकर कैश से भरा बैग निकाला और बाइक सवारों के साथ बैठ गया। बाइक सवार तीनों बदमाश अखलिया चौराहा की तरफ फरार हो गए।
रितिक के पिता ओमप्रकाश मेवाड़ा का कहना है कि शनिवार और रविवार का कलेक्शन था। बैंक की छुट्टी होने के कारण कलेक्शन घर ले जाना पड़ा। रितिक बैंक में जमा कराने के लिए कैश लेकर कार से निकला था। इसे कुछ माल उठाना था और बैंक में पैसा जमा कराना था। घर से निकल कर रितिक वाइन शॉप पर आ गया। इस दौरान यह घटना हो गई। एसीपी हरफूल सिंह ने कहा- ऐसा लग रहा है जैसे वारदात के लिए रेकी की गई थी। वारदात में कुछ संदिग्ध नजर आ रहे हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।








.jpg)

Leave A Comment