मोटरसाइकिल और बस की टक्कर में दो की मौत, एक घायल
मेदिनीनगर । झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थानान्तर्गत चौखटवा मोड़ के पास बुधवार की दोपहर बस और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में उस पर सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । छत्तरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग बगैर हेलमेट पहने हरिहरगंज की तरफ आ रहे थे, तभी सामने से आ रही यात्री बस से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गयी । उन्होंने बताया कि इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया । कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है ।








.jpg)

Leave A Comment