गृह मंत्री अमित शाह ने मादक पदार्थों की तस्करी और नशे की लत से निपटने के लिए संबद्ध एजेंसियों और राज्यों के बीच समन्वय का आह्वान किया
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने मादक द्रव्यों की तस्करी और नशे की लत की त्रासदी से निपटने के लिए संबद्ध एजेंसियों और सभी राज्यों से एक साथ आने का आह्वान किया है। केन्द्रीय मंत्री ने आज इस संबंध में विभिन्न एजेंसियों और राज्यों के बीच समन्वय पर जोर देकर कहा कि मादक द्रव्यों से छुटकारा पाने के लिए गृह मंत्रालय अन्य मंत्रालयों और सभी संबंधितों के साथ समन्वय बनाने पर काम कर रहा है।
श्री शाह चंडीगढ़ में मादक द्रव्यों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर मादक द्रव्यों के नियंत्रण के लिए एक श्वान दल संबंधित एजेंसी को सौंपा और एन सी ओ आर डी तथा निदान पोर्टल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री देश में चार स्थानों पर मादक द्रव्यों को नष्ट करने के प्रत्यक्ष दर्शी भी बने। एन सी बी के दलों ने दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी और कोलकाता में 30 हजार किलोग्राम से अधिक मादक द्रव्यों को नष्ट किया। गृहमंत्री इसमें वीडियो कानफ्रेंस के जरिये शामिल हुए।
गृहमंत्री ने मादक द्रव्यो की तस्करी नियंत्रण के संबंध में मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय पिछले सात साल के दौरान कई कदम उठाए हैं जिनके शानदार परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि मादक द्रव्यों की तस्करी नियंत्रित करने के लिए दर्ज मामलों में दो सौ प्रतिशत और गिरफ्तारी में दो सौ साठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में 20 हजार करोड़ रूपये के मादक द्रव्य जब्त किए गए हैं।
केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि एन सी बी जल्दी ही एक हेल्पलाइन शुरू करने पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मादक द्रव्यों से संबंधित मामलों को तेजी से निपटाने के लिए फास्ट ट्रैक अदालत स्थापित करने को लेकर उच्चतम न्यायालय के साथ विचार-विमर्श चल रहा है।श्री शाह ने मादक द्रव्यों की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर समन्वय करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों ने मादक द्रव्य निरोधक प्रकोष्ठ स्थापित किए हैं और बाकी को भी जल्दी करने चाहिए।सम्मेलन में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के मुख्यमंत्री, केन्द्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ के प्रशासक और सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय जांच अभिकरण के अधिकारी तथा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, राज्यों के नक्सल विरोधी कार्यबलों के प्रमुख तथा नार्को कॉर्डीनेशन सेंटर के सदस्य शामिल थे। शाम को केन्द्रीय गृह मंत्री ने चंडीगढ़ के मौली जगरान में कई परियोजना का उद्घाटन और लोकार्पण किया।








.jpg)

Leave A Comment