इसरो ने अपने सबसे छोटे प्रक्षेपण यान एसएसएसएलवी-डी-1 का प्रक्षेपण किया
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने आज अपने सबसे छोटे प्रक्षेपण यान एसएसएसएलवी-डी-1 का प्रक्षेपण किया। इसे सवेरे नौ बजकर 18 मिनट पर आंध्र प्रदेश में श्रीहरीकोटा स्थित सतीश धनव अंतरिक्ष केंद्र से छोड़ा गया। एसएसएसएलवी-डी-1 रॉकेट ने पृथ्वी पर्यवेक्षण उपग्रह-ई.ओ.एस.-02 और एक अन्य लघु उपग्रह आजादी सैट पृथ्वी की कक्षा में भेजे।
आजादी सैट को स्पेस किड्ज इंडिया की छात्राओं ने तैयार किया है। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के सिलसिले में देशभर के सरकारी स्कूलों की छात्राओँ ने इस उपग्रह को बनाने में भागीदारी की। आजादी सैट में 75 पे-लोड लगे हैं। एसएसएलवी को इसरो ने विकसित किया है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment