मां के सामने जिंदा जली 12 साल की बच्ची...! लपटों में फंसी मासूम, चीख-चीखकर तोड़ा दम...!
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में एक घर में रखे चूल्हे की चिंगारी से एक-एक कर आठ घर जलकर खाक हो गए। आग की लपटों में एक 12 साल की बच्ची भी फंस गई। मां ने उसे बचाने के लिए अंदर जाने की कोशिश भी की, लेकिन लपटें इतनी तेज थी की वो उसे बचा नहीं पाई और बच्ची मां के सामने ही आग में जिंदा जल गई। मां ने बताया कि वो जब अंदर जाने की कोशिश कर रही थी तब बच्ची रो रही थी। चिल्ला रही थी।
पुलिस ने बताया कि मामला औराई थाना क्षेत्र के भरथुआ गांव का है। जहां रविवार में देर रात 8 घर खाक हो गए। 5 मवेशियों की भी जलने से मौत हो गयी। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। स्थानीय थाना को सूचना दी गयी। मृत बच्ची की पहचान विमल साह की बेटी रुक्मिणी कुमारी (12) के रूप में हुई है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment