केरल सरकार ने सबरीमला अयप्पा मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं देने का निर्णय लिया
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए केरल सरकार ने सबरीमला अयप्पा मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं देने का निर्णय लिया है। ये फैसला मंदिर के ट्रस्ट के साथ हुई बैठक में लिया गया। 19 जून से शुरू होने वाले सबरीमाला मंदिर का दस दिन का वार्षिक उत्सव रद्द कर दिया गया है, लेकिन केवल अनुष्ठान सम्पन्न करने का फैसला किया गया है। पहले ऑनलाइन आरक्षण के जरिए मंदिर खोलने का निर्णय लिया गया था। अधिकारियों ने बताया प्रसिद्ध तीर्थस्थल सबरीमला में विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने को देखते हुए संक्रमण का खतरा काफी अधिक था।
मार्च में शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान ही मंदिर को बंद किया गया था। अभी दो दिन पहले ही मंदिर के मुख्य पुजारी ने ट्रस्ट को पत्र लिखकर मंदिर न खोलने का अनुरोध किया था। ये फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया गया है।
---
Leave A Comment