केन्द्रीय गृह सचिव ने राज्यों को लिखा पत्र-राजमार्गों पर आवश्यक वस्तुओं का निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करने को कहा
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को देशभर के राजमार्गों पर आवश्यक वस्तुओं का निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करने को कहा है। मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में रात नौ से सुबह पांच बजे तक राष्ट्रव्यापी कफ्र्यू का हवाला देते हुए श्री भल्ला ने कहा कि ये दिशा-निर्देश देशभर में व्यक्तियों के अनावश्यक आवागमन को सख्ती से रोकने के लिए है। उन्होंने कहा कि आपूर्ति श्रृंखला के रूप में आवश्यक वस्तुओं के लदान और उतारने पर ये प्रतिबंध लागू नहीं है। यात्रियों को ले जा रही बसों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
श्री भल्ला ने कहा कि राज्य सरकारों को राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रकों और मालवाहनों का आवागमन सुगम बनाना चाहिए। बसों, रेलगाडिय़ों और विमानों से उतरने के बाद यात्रियों को अपने गन्तव्य स्थलों तक जाने की अनुमति होनी चाहिए।
गृह सचिव ने कहा कि रात के कफ्र्यू के दौरान व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबंध केवल भीड़भाड़ से बचने और देशभर में आवश्यक वस्तुओं के आवागमन में बाधा पहुंचाए बिना सुरक्षित दूरी बनाये रखने के इरादे से लगाया गया है।
Leave A Comment