साइकिल से गिरकर वृद्ध की मौत
बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के जांजी निवासी वृद्ध की साइकिल से गिरकर मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीपत पुलिस के अनुसार ग्राम जांजी निवासी 70 वर्षीय कलीराम लहरे पिता स्व. घुरउ लहरे शनिवार को अपनी साइकिल से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पेंशन लेने गए थे। वह दोपहर में वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में वह अचानक साइकिल से गिर गए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
Leave A Comment