ब्रेकिंग न्यूज़

महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों में तेज वर्षा होने का अनुमान

 नई दिल्ली।  मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों में तेज वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग के अनुसार गढ़वाल क्षेत्र के कुमाऊं और आस-पास के जिलों में तेज से बहुत तेज वर्षा होने का अनुमान है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि महाराष्ट्र में मुम्बई, ठाणे और सिंधुदुर्ग में येलो अलर्ट जारी किया है।बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात और अरब खाड़ी की तरफ से चल रही सर्द हवाओं की वजह से मानसून एक्टिव हुआ है। यही कारण है कि आखिरी पड़ाव में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी गुरुवार से तीन दिन तक यूपी , उत्तराखंड  , राजस्थान  व हिमाचल में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग इन राज्यों में अलर्ट जारी किया है।  बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात और अरब खाड़ी की तरफ से चल रही सर्द हवाओं की वजह से मानसून एक्टिव हुआ है। यही कारण है कि आखिरी पड़ाव में जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी गुरुवार से तीन दिन तक यूपी , उत्तराखंड , राजस्थान   व हिमाचल में भारी बारिश  होगी। मौसम विभाग इन राज्यों में अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक 15 सितंबर को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र व गोवा में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो यहां सुबह से बादल छाए हुए है। कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।

 यूपी में मानसून की जोरदार वापसी हो गई है। लखनऊ, कानपुर समेत कई जिलों में रात से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को प्रदेश के 42 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मऊ, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, गोंडा, आयोध्या, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर, झांसी, जालौन, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, मेरठ, नोएडा, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, सोनभद्र, आगरा, जालौन, गाजियाबाद, पीलीभीत, फैजाबाद में बारिश का अलर्ट जारी किया है।राजस्थान में आज से तीन दिनों तक बादल जमकर बरसने का अनुमान है। जिसका असर सबसे ज्यादा पूर्वी जिलों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा तथा उदयपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर तथा पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश होगी। जो कुछ इलाकों में भारी से अति भारी गति से बरसेगी। आईएमडी के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है।रिपोर्ट में आज यानि गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर व धौलपुर में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पूर्वी राजस्थान के अलवर, बारां, दौसा, झालावाड़, करौली और सवाई माधोपुर में भारी तथा अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा,बूंदी, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक व उदयपुर के अतिरिक्त पश्चिमी राजस्थान के पाली जिले में गरज के साथ बादलों के हल्की गति में बरसने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद मौसम बदल गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने और ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने के आसार हैं। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज झोंकेदार हवा भी चलेगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान और गिरकर क्रमश: 30 और 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार तक कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा। वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि बृहस्पतिवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

 मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार 28 जिलों में गुरुवार को मेघ गर्जन व व्रजपात के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है। वहीं प्रदेश के 12 जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी है। राज्य के पूर्वी व दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह 12 से 15 किमी प्रतिघंटा रहेगा। विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

 

 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english