सुक्खू के मुख्यमंत्री बनने पर हमीरपुर स्थित उनके गांव में जश्न
हमीरपुर/शिमला. सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने की आधिकारिक घोषणा किये जाने के साथ मीरपुर के नादौन में स्थित उनके पैतृक गांव ‘भाबरा' में जश्न मनाया जाने लगा। इस जश्न में उनके परिवार और ग्रामीणों के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और लोग ढोल-नगाड़े पर नृत्य करते दिखे। महिलाओं ने स्थानीय गीत गाकर खुशी का इजहार किया। सुक्खू के समर्थकों ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी। हमीरपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले आशीष शर्मा ने सुक्खू को अपना समर्थन दिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिले हमीरपुर की बाकी सभी सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। हमीरपुर के एक बार फिर राज्य की सत्ता का केंद्र बनने पर लोग काफी खुश दिखे। यहां गांधी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी। नये मुख्यमंत्री के करीबी सुनील शर्मा (बिट्टू) ने कहा कि यह जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमीरपुर को अधुनिक जिले के रूप में परिवर्तित करेगी और इसके विकास में पैसे की कमी आड़े नहीं आएगी।


.jpg)



.jpg)

.jpg)
.jpg)
Leave A Comment