भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने पर निकाले गये मार्च में शामिल हुए कई अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी
नयी दिल्ली. जी-20 के सदस्य देशों के अलावा अन्य देशों के कई विद्यार्थियों ने भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलने के उपलक्ष्य में यहां एक मार्च निकालकर जश्न मनाया। राजघाट स्थित गांधी दर्शन से लेकर लाल किला स्थित चरती लाल गोयल हेरिटेज पार्क तक यह जी-20 ‘विश्व शांति मार्च' निकाला गया जिसमें विद्यालयों के विद्यार्थी अपने हाथों में तिरंगे और गुब्बारे लिये हुए थे। इस मार्च में लगभग 120 अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया जिनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता विजय गोयल की ओर से किया गया था। मॉरीशस निवासी एसएसआर मेडिकल कॉलेज की छात्रा प्रेरणा ने कहा, ‘‘मार्च में शामिल होना और शानदार प्रस्तुति को देखना शानदार था। मुझे एसएसआर कॉलेज के जरिये आमंत्रित किया गया था। मुझे लगता है कि जी-20 के जरिये बहुत सारे मुद्दों को उठाने की आवश्यकता है।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment