बीच सड़क पर हत्या
हैदराबाद. हैदराबाद की एक मुख्य सड़क पर रविवार को तीन अज्ञात लोगों ने सरेआम 30 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुए हैं। इन वीडियो में एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा हुआ दिख रहा है और दो व्यक्ति उस पर धारदार हथियारों से हमला करते, जबकि एक अन्य व्यक्ति उसके पैरों को पकड़े हुए दिख रहा है। वीडियो में इस वारदात के दौरान सड़क पर वाहन गुजरते नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में हमलावर शख्स पर हमला करने के बाद भागते नजर आ रहे हैं।
व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो जाती है, जिसकी जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई।
कुलसुमपुरा थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या के मकसद का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और घटनास्थल से भागे आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीम का गठन किया गया है।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment