नेताजी की कार कटक लाने की मांग
भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार द्वारा जनता के दर्शन के लिए यहां हवाई अड्डे पर बीजू पटनायक के डकोटा विमान को रखने के प्रयासों के साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेबी ऑस्टिन कार को कटक के ओडिया बाजार में उनके जन्मस्थान ‘जानकीनाथ भवन' में लाने की मांग की जा रही है। महान स्वतंत्रता सेनानी ने 1930 से 1941 तक इस कार का इस्तेमाल किया था और कथित तौर पर कोलकाता से बर्मा तक की यात्रा की थी लेकिन कार का कोई अता पता नहीं है। कटक स्थित नेताजी फाउंडेशन ने सोमवार को दावा किया कि ऐसी मीडिया रिपोर्टें हैं कि वाहन 2014 में धनबाद के बरारी कोक प्लांट में स्थित था। नेताजी फाउंडेशन ने कटक के कलेक्टर भबानी शंकर चयनी को एक ज्ञापन भी भेजा है। फाउंडेशन के संयोजक जिनेश दास और बिकी चक्रवर्ती ने कहा, “ओडिशा सरकार कोलकाता से बीजू बाबू का डकोटा लेकर आई है। वह नेताजी की कार भी वापस ला सकती है तथा इसे उनके जन्मस्थान पर प्रदर्शित कर सकती है। यह हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि होगी।” राष्ट्रवादी नेता के जन्मदिन 23 जनवरी को देश पराक्रम दिवस के रूप में मनाता है। इस वर्ष आज महान नेता की 126वीं जयंती मनाई गई।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment