भरत भास्कर होंगे आईआईएम अहमदाबाद के नए निदेशक
अहमदाबाद. भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद (आईआईएमए) के नए निदेशक आईआईएम-लखनऊ के प्रोफेसर भरत भास्कर होंगे। संस्थान ने सोमवार को एक मार्च से पांच साल के लिए भास्कर को नियुक्त करने की घोषणा की। वर्तमान निदेशक एरोल डिसूजा का कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त होगा। अंतरिम तौर पर संचालन मंडल ने प्रोफेसर अरिंदम बनर्जी को एक फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक निदेशक-प्रभारी नियुक्त किया है। नए निदेशक की घोषणा सोमवार को एक बैठक के बाद आईआईएमए संचालन मंडल (बोर्ड ऑफ गवर्नर्स) के अध्यक्ष पंकज पटेल ने की। इस पद के लिए 13 उम्मीदवारों के नामों को छांटा गया था और उनमें से भास्कर का चयन किया गया। पटेल ने कहा, ‘‘अहमदाबाद का भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएमए) एक प्रमुख वैश्विक प्रबंधन संस्थान के रूप में अपनी समृद्ध विरासत के लिए प्रसिद्ध है, जिसे शुरुआत से ही इसके सभी निदेशकों के नेतृत्व और ज्ञान द्वारा आकार दिया गया है, जिसमें प्रोफेसर एरोल डिसूजा भी शामिल हैं। मैं उनके कार्यकाल के दौरान संस्थान और इसके लोगों के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उनका धन्यवाद करना चाहूंगा।'' उन्होंने कहा कि भास्कर को प्रौद्योगिकी के प्रोफेसर के रूप में भारत और दुनियाभर में काम करने का व्यापक अनुभव है। आईआईएमए ने पांच सदस्यीय समिति बनाकर सितंबर में नए निदेशक की तलाश शुरू की थी।
प्रोफेसर भास्कर भारत और विश्व स्तर पर उद्योग, अनुसंधान, शिक्षण और परामर्श में लगभग तीन दशकों के अनुभव के साथ एक अनुभवी सूचना प्रौद्योगिकी अगुवा हैं। उन्होंने मार्च, 2017 से मार्च, 2022 तक आईआईएम रायपुर के निदेशक के रूप में पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है।






.jpg)

.jpeg)

Leave A Comment