पति ने मायके में रह रही महिला की गला दबा कर हत्या की...!
बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नहटौर इलाके में मामूली विवाद के बाद महिला की उसके पति ने कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत कुमार सोनकर ने बताया कि थाना नहटौर के मोहल्ला छापेग्रान में मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे मायके में रह रही पत्नी फराह नाज (28) की मामूली कहासुनी के बाद उसके पति आरोपी सलमान ने कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक मामले में आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार फराह करीब डेढ़ साल से मायके में रह रही थी। पुलिस ने बताया कि नजीबाबाद का रहने वाला आरोपी सलमान परिवार में शादी के कारण ससुराल आया था।










Leave A Comment